जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वच्छता समिति की बैठक
- bharatvarshsamaach
- Aug 26
- 2 min read


अमरोहा, 26 अगस्त 2025 । भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी को बनाया जाएगा आधार – डीएम निधि गुप्ता वत्स
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को और अधिक प्रभावशाली, पारदर्शी एवं जनसहभागिता आधारित बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में विशेष रूप से आरआरसी केंद्रों की क्रियाशीलता, व्यक्तिगत शौचालय रेट्रोफिटिंग, सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण, ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों की समीक्षा और सामुदायिक शौचालयों के प्रयोग की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया।
यूनिसेफ का सहयोग
बैठक में यूनिसेफ प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया।
यूनिसेफ 150 चयनित ग्रामों में जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-2, आंगनबाड़ी कायाकल्प और महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्य करेगा।
इन ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
ठोस और तरल कचरा प्रबंधन, स्वच्छता के सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने और विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
आत्मनिर्भर ग्राम पंचायतों पर जोर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतें स्वयं के आय स्रोत विकसित करें ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर होकर विकास कार्यों को कर सकें। उन्होंने कहा –"कोई भी अभियान जनसहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता। स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए और ग्राम प्रधान इसमें सक्रिय सहयोग करें।"
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह, यूनिसेफ से श्री अमित महरोत्रा, श्री नागेंद्र प्रसाद, श्री दयाशंकर, उड़ान संस्था से श्री ज्ञानेंद्र मिश्रा, श्री राकेश कुमार, पीडीडीआरडीए श्री अम्बरीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसौदिया, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निष्कर्ष
बैठक में साफ संदेश दिया गया कि स्वच्छता अभियान केवल सरकारी प्रयासों से सफल नहीं हो सकता, बल्कि इसमें जनभागीदारी, ग्राम पंचायतों की आत्मनिर्भरता और जागरूकता ही वास्तविक परिवर्तन लाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments