top of page

झाँसी : नगर निगम सब्ज़ी मार्केट के सामने अवैध अतिक्रमण, दुकानदारों में भारी आक्रोश

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 12
  • 1 min read



लोकेशन : झाँसी (फिल्टर रोड, गणेश चौराहा)

 रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी


झाँसी नगर निगम स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत फिल्टर रोड गणेश चौराहा पर लगभग 50 से अधिक स्मार्टबैटिंग ज़ोन चबूतरे बनाए गए हैं। यहाँ पर नगर निगम द्वारा अधिकृत सब्ज़ी और फल विक्रेताओं को दुकानें आवंटित की गई हैं। दुकानदार हर महीने नगर निगम को ₹1200 का शुल्क जमा कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।


लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फेरते हुए कुछ दबंग लोग उन्हीं दुकानों के सामने अवैध रूप से दुकानें लगाकर सब्ज़ी-फल बेच रहे हैं। इसके चलते नगर निगम से अधिकृत दुकानदारों का धंधा ठप हो गया है।


दुकानदारों की परेशानी

दुकानदारों का कहना है कि अवैध अतिक्रमण के कारण उनकी बिक्री लगातार घट रही है और परिवार भुखमरी की कगार पर पहुँच गया है। दुकानदारों ने कई बार नगर निगम अधिकारियों और अतिक्रमण दस्ते से शिकायत की, लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।


आंदोलन की चेतावनी

आक्रोशित दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।


मौके पर मौजूद

इस दौरान राजू कुशवाहा, साददम भाइया, ओमप्रकाश, सलमान, दायलू, नवल कुशवाहा, शंकर कुशवाहा समेत कई दुकानदार मौजूद रहे और संयुक्त रूप से नगर निगम से कार्रवाई की मांग की।


संक्षेप में :

नगर निगम से अधिकृत दुकानदार हर महीने शुल्क देकर अपनी दुकानें चला रहे हैं, लेकिन अवैध अतिक्रमण के कारण उनकी आजीविका खतरे में है। कार्रवाई न होने से दुकानदारों में आक्रोश गहराता जा रहा है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page