झाँसी ब्रेकिंग : 40 साल पुराना पीपल का पेड़ काटना पड़ा महंगा, 7 गिरफ्तार – पक्षियों का घर उजड़ा
- bharatvarshsamaach
- Sep 2
- 2 min read
रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी
तारीख : 02 सितम्बर 2025
स्थान : प्रेमनगर, झांसी (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रेमनगर इलाके में 40 साल पुराना पीपल का पेड़ काट दिया गया। यह पेड़ सिर्फ एक पेड़ नहीं था बल्कि दर्जनों पक्षियों का घर था। पेड़ कटते ही कई घोंसले उजड़ गए, अंडे टूटकर बिखर गए और करीब 15 पक्षियों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया।
इंसानों की जिद से उजड़ा पक्षियों का बसेरा
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पेड़ पर रहने वाले पक्षियों की बीट गाड़ियों पर गिरती थी, जिससे परेशान होकर कुछ लोगों ने पेड़ को काटने का निर्णय लिया। लेकिन उनकी इस हरकत ने दर्जनों मासूम परिंदों की जिंदगी छीन ली।
सोशल वर्कर्स ने किया रेस्क्यू
पेड़ गिरते ही दर्जनों घोंसले टूट गए, जिनमें से कई अंडे और चूज़े बाहर गिर गए। इस दौरान सोशल वर्कर्स और पर्यावरण प्रेमी मौके पर पहुंचे और घायल पक्षियों को रेस्क्यू किया। हालांकि दृश्य बेहद दर्दनाक और दिल दहलाने वाला था।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, जैव विविधता अधिनियम और वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों ने साफ संदेश दिया है :
“पेड़ काटोगे… तो जेल काटोगे!”
झाँसी में गूंजा पर्यावरण का दर्द
यह घटना सिर्फ पेड़ काटने की नहीं, बल्कि प्रकृति से छेड़छाड़ के दुष्परिणाम की भी बड़ी मिसाल है। स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन से आगे भी सख्त निगरानी की मांग की।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments