top of page

झांसी: तलाक के बावजूद बहू पर बुजुर्ग सास और पति को परेशान करने का आरोप, परिवार ने एसएसपी से लगाई गुहार

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 16
  • 2 min read

झांसी, नैनागढ़।


नैनागढ़ क्षेत्र के एक परिवार ने अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को शिकायत पत्र सौंपा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि तलाक का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद उनकी बहू घर में आकर रोज़ाना झगड़ा और हंगामा करती है, जिससे न सिर्फ परिवार का मानसिक संतुलन प्रभावित हो रहा है, बल्कि बुजुर्ग सास की तबीयत पर भी असर पड़ रहा है।


परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

शिकायत में बताया गया है कि बहू आए दिन घर पर आकर बुजुर्ग सास और पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है। वह न सिर्फ अपशब्द कहती है, बल्कि मोहल्ले में भी माहौल खराब करती है। परिवार के अनुसार, इस व्यवहार से उनकी घरेलू शांति भंग हो रही है और वह लगातार भय और तनाव में जी रहे हैं।


एसएसपी से की कार्रवाई की मांग

परिवार ने एसएसपी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है और कहा है कि इस उत्पीड़न से उन्हें राहत दिलाई जाए। उन्होंने बहू के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि न्यायालय में तलाक की प्रक्रिया चल रही है, फिर भी आए दिन इस तरह का व्यवहार असहनीय है।


 क्या कहते हैं कानून विशेषज्ञ?


कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यदि तलाक कोर्ट में विचाराधीन है, तब भी किसी भी पक्ष को एक-दूसरे के साथ जबरन संपर्क या शारीरिक/मानसिक दखल देने का अधिकार नहीं है। यह मानसिक उत्पीड़न और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन माना जा सकता है।


एसएसपी का आश्वासन

एसएसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पीड़ित परिवार को जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि संबंधित थाने को निर्देश दिए जाएंगे कि मामले की तथ्यों के आधार पर जांच कर उचित कदम उठाए जाएं।


 फिलहाल क्या है स्थिति?

फिलहाल मामला पुलिस जांच में है। पीड़ित परिवार की ओर से यह भी मांग की गई है कि महिला को घर से दूर रखने के लिए कोर्ट से स्थायी निषेधाज्ञा (restraining order) ली जाए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, पड़ोसियों के बयान और परिवार की ओर से दिए गए सबूतों के आधार पर जांच शुरू करने जा रही है।





रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page