top of page

झांसी पुलिस की बड़ी कामयाबी : 50 लाख कीमत के 206 मोबाइल बरामद

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 29
  • 2 min read

स्थान : झांसी, उत्तर प्रदेश | संवाददाता : मोहम्मद कलाम कुरैशी

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


झांसी पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ईमानदार कोशिश कभी व्यर्थ नहीं जाती। खोए हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरों पर जो खुशी देखने को मिली, वह शब्दों में बयां करना मुश्किल है। अपने-अपने मोबाइल वापस मिलते ही लोगों ने पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा – “थैंक्यू सर”।


पुलिस की बड़ी कामयाबी

लगातार बढ़ती मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने सर्विलांस टीम को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। टीम ने मेहनत और तकनीकी ट्रैकिंग की मदद से कुल 206 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए है।


मोबाइल स्वामियों को लौटाए गए फोन

आज पुलिस लाइन झांसी में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी ने व्यक्तिगत रूप से मोबाइल स्वामियों को उनके फोन सुपुर्द किए। जैसे ही गुमशुदा मोबाइल मालिकों के हाथ में उनके फोन लौटे, उनके चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। कई लोगों ने भावुक होकर कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनका खोया हुआ मोबाइल कभी मिल पाएगा।


जनता का आभार और पुलिस की सराहना

लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा –

"यह कदम पुलिस की संवेदनशीलता और तकनीकी दक्षता दोनों को दर्शाता है।"मोबाइल वापसी से लोगों का भरोसा और गहरा हुआ है कि पुलिस आमजन की समस्याओं को लेकर कितनी गंभीर है।


भारतवर्ष समाचार की विशेष टिप्पणी

झांसी पुलिस की यह सफलता केवल मोबाइल फोन बरामदगी भर नहीं है, बल्कि यह आम जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page