top of page

झांसी: पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने PM को लिखा पत्र

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 11
  • 2 min read

 रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 स्थान  : झाँसी, उत्तर प्रदेश

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


 नेपाल में बिगड़ते हालात को देखते हुए झांसी के पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपील की है कि नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने की कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए।


झांसी के संदीप सोनी और तीन मित्र फंसे

पत्र में उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि झांसी निवासी संदीप सोनी अपने तीन साथियों के साथ नेपाल घूमने गए थे। इस दौरान वे पोखरा के एक होटल में ठहरे हुए थे, तभी अचानक नेपाल में अराजकता और हिंसक हालात उत्पन्न हो गए। स्थिति खराब होने के चलते इन चारों युवकों को होटल छोड़कर पास की पहाड़ी पर शरण लेनी पड़ी।


हालात हुए गंभीर, लगा कर्फ्यू

प्रदीप जैन ने बताया कि पोखरा सहित कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, और हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। इस कारण वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।


‘भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि’

अपने पत्र में प्रदीप जैन आदित्य ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि—“ऐसी विषम परिस्थितियों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा परम कर्तव्य है। हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि झांसी निवासी संदीप सोनी और उनके तीन मित्रों सहित नेपाल में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने हेतु तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएं।”


परिजनों में बढ़ी चिंता

इस घटना की जानकारी मिलते ही संदीप सोनी और उनके साथियों के परिजनों में भारी बेचैनी और चिंता का माहौल है। परिवारजनों का कहना है कि वे सरकार और प्रशासन से अपील करते हैं कि बच्चों को सुरक्षित घर लाया जाए।


नेपाल में फंसे भारतीयों की इस स्थिति पर केंद्र सरकार की ओर से क्या कदम उठाए जाएंगे, अब इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page