झांसी: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को नैनी जेल से झांसी जिला कारागार में शिफ्ट
- bharatvarshsamaach
- Oct 1
- 2 min read
रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी
स्थान: झांसी ,उत्तर प्रदेश
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
झांसी जिले में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच नैनी जेल (इलाहाबाद) से झांसी जिला कारागार शिफ्ट किया गया। इस दौरान अली ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई और अपनी सुरक्षा की चिंता व्यक्त की।
शिफ्टिंग का पूरा विवरण
बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे, अली अहमद को भारी पुलिस बल के साथ नैनी जेल से झांसी जेल तक लाया गया। अली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसे जेल में लगातार परेशान किया जा रहा था और शिफ्टिंग के दौरान भी उसने खुद को असुरक्षित महसूस किया।
अली ने बताया कि रास्ते भर उसे पानी तक नहीं दिया गया, जिससे उसकी स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। 38 महीने तक नैनी जेल में रहने के बाद झांसी जिला कारागार पहुंचे अली ने कहा कि अब उसकी सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री से गुहार और खौफ
अली ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई कि वह उसकी सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करें। शिफ्टिंग के दौरान अली के चेहरे पर मुख्यमंत्री की कार्रवाई का खौफ साफ देखा गया। अली की यह अपील प्रशासन और जनता के लिए गंभीर संदेश है कि जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो।
सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम
पुलिस ने बताया कि अली अहमद को पूर्ण सुरक्षा के साथ शिफ्ट किया गया। झांसी पुलिस और संबंधित जेल अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शिफ्टिंग सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से पूरी हो।
शहर और जिले की सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल ने शिफ्टिंग मार्ग पर कड़ी चौकसी और सुरक्षा प्रबंध किए। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के मामलों में सावधानी और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org











Comments