top of page

झांसी में AIMIM कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, आरोपितों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज करने की मांग

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 18
  • 2 min read
ree

 रिपोर्ट : मोहम्मद कलाम कुरैशी

 दिनांक : 18 सितंबर 2025।

 स्थान  : झाँसी, उत्तर प्रदेश


झांसी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को धमकी दिए जाने और अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के विरोध में कड़ा प्रदर्शन किया। पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष सैयद सादिक अली के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए आरोपित अक्षय भारद्वाज और उसके समर्थकों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।


मामला क्या है?

AIMIM नेताओं का आरोप है कि अक्षय भारद्वाज नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ असभ्य, अशोभनीय और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं, उसने उन्हें सार्वजनिक रूप से जूते मारने और जान-माल पर हमला करने की धमकी भी दी है। पार्टी का कहना है कि यह सब एक “सोची-समझी साजिश” के तहत किया जा रहा है ताकि शौकत अली की छवि को धूमिल किया जा सके और प्रदेश में अराजकता फैल सके।


पार्टी की चेतावनी

AIMIM कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन ने अक्षय भारद्वाज और उसके समर्थन करने वालों के सोशल मीडिया अकाउंट को तत्काल बंद कर कार्रवाई नहीं की, तो भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। उन्होंने मांग की कि संबंधित व्यक्तियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


ज्ञापन के दौरान मौजूद नेता व कार्यकर्ता

ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष रईस अहमद खान, अली अहमद कुरेशी, मो. फुरकान, रशीद बाबा, आरिफ कुरैशी, लकी अली, आसिफ खान, विकी अहमद, जावेद उल हक, राजकुमार वसीम गाजी, इस प्रकार खान, अब्दुल रहमान, वसीम खान, अरबाज खान, सादिक खान बरकती, नदीम राजा, अतर अली, शाहरुख समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


पार्टी नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page