झांसी से बड़ी खबर : पुलिस ने अपहृत मासूम को सकुशल बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Sep 3
- 2 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी
स्थान: झांसी (उत्तर प्रदेश)
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
झांसी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक मासूम की जिंदगी बचा ली। एक सितम्बर की रात झांसी बस स्टैंड से लापता हुए 6 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बच्चे की सकुशल बरामदगी से परिजनों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने एसएसपी व पूरी पुलिस टीम का आभार जताया।
मामला कैसे हुआ शुरू?
उन्नाव जिले के बदलू पुरवा निवासी श्रीमती सुमित्रा अपने तीन बच्चों के साथ गुजरात से उन्नाव जा रही थीं। देर रात झांसी बस स्टैंड पर बस का इंतज़ार करते समय उनका 6 वर्षीय बच्चा अचानक गायब हो गया। बच्चे के गुमशुदा होने की सूचना मिलते ही थाना नवाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस की तत्परता और जांच
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वाट, सर्विलांस और नवाबाद थाना पुलिस की टीमों को बच्चे की तलाश में लगाया।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि यह कोई सामान्य गुमशुदगी नहीं बल्कि अपहरण का मामला है।
आरोपी गिरफ्तार, बच्चा बरामद
पुलिस ने फुटेज से संदिग्ध की पहचान कर तलाश शुरू की और बुधवार को बस स्टैंड के पास से आरोपी नीतीश कुमार (निवासी : आरटीओ कार्यालय के पास, झांसी) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि नीतीश ने मासूम का अपहरण इसलिए किया क्योंकि उसकी कोई औलाद नहीं थी और वह बच्चे को पालना चाहता था।
पुलिस का सराहनीय कदम
आरोपी को जेल भेज दिया गया है और बच्चा सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया। इस सफलता पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस के प्रयासों की जमकर सराहना की।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments