तिगरी मेला 2025 को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, दिया समय पर तैयारी का निर्देश
- bharatvarshsamaach
- Aug 27
- 1 min read


अमरोहा, 27 अगस्त 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
आगामी तिगरी मेला के सफल आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले की तैयारियों, विभागवार योजनाओं और धनराशि से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बार का तिगरी मेला भव्य, दिव्य और आकर्षण का केंद्र बने। उन्होंने कहा—"पिछले वर्ष तिगरी मेला सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था, इस बार इसे और भी बेहतर और भव्य स्वरूप दिया जाएगा।"
विभागवार तैयारियों की समीक्षा
बैठक में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने प्रस्ताव और योजनाएँ प्रस्तुत कीं। जिन विभागों ने मांग पत्र नहीं दिया, उन्हें जिलाधिकारी ने कल तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही, गत वर्ष हुए व्यय की समीक्षा करते हुए कहा गया कि इस बार सभी व्यवस्थाएँ और भी सुचारू एवं प्रभावी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी का स्पष्ट संदेश
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अभी से तैयारी शुरू करें, ताकि मेले के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाएँ, पेयजल और बिजली जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती गरिमा सिंह, उप जिलाधिकारी धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजपाल सिंह सहित मेला आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments