थाना रहरा पुलिस की कार्रवाई: 4 जुआरियों की गिरफ्तारी, क्षेत्राधिकारी हसनपुर ने दी जानकारी
- bharatvarshsamaach
- Jul 24
- 1 min read
अमरोहा, 24 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
जनपद अमरोहा के थाना रहरा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध जुआ खेलते हुए चार अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है|
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्रीमती अंजली कटारिया के निर्देशन में की गई है।
थाना रहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में छापा मारकर चार व्यक्तियों को ताश के पत्तों और नगदी सहित गिरफ्तार किया। मौके पर बरामद सामग्री के आधार पर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम की धाराओं में विधिक कार्रवाई की गई है।
क्षेत्राधिकारी हसनपुर का बयान:
इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व थाना रहरा प्रभारी ने किया, जिनकी सक्रियता और सजगता के चलते अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सका।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और समाज में शांति व सुरक्षा बनी रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments