top of page

दीपमाला कुशवाहा बनीं अपना दल (एस) महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष, झांसी में हुआ भव्य स्वागत

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 30
  • 2 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी

स्थान: झांसी, उत्तर प्रदेश

तारीख: 30 जून 2025


अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा झांसी निवासी दीपमाला कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद सोमवार को जब दीपमाला कुशवाहा का झांसी आगमन हुआ, तो रेलवे स्टेशन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।


महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि, शहर में निकाला गया स्वागत जुलूस


रेलवे स्टेशन से निकलकर दीपमाला कुशवाहा ने इलाहाबाद बैंक चौराहा, इलाइट चौराहा, और कचहरी चौराहा पर पहुंचकर महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचीं जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की।


दीपमाला कुशवाहा ने कहा – हर पंचायत सीट पर होगा दावेदार

प्रेस वार्ता में दीपमाला ने कहा:

"मैं अपने राष्ट्रीय नेतृत्व — अनुप्रिया पटेल जी और कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष पटेल जी का धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं विश्वास दिलाती हूं कि इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाऊंगी।"

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले पंचायत चुनावों में प्रदेश की हर सीट पर पार्टी का दावेदार होगा और उनकी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक सीटें जीती जाएं। साथ ही 2027 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।


पार्टी विस्तार पर दिया जोर


दीपमाला ने बताया कि पार्टी का देशभर में विस्तार हो चुका है और अधिकतर जिलों में पदाधिकारी नियुक्त हो चुके हैं। संगठन का लक्ष्य है कि हर बूथ पर मज़बूत कार्यकर्ता खड़ा हो ताकि 2027 का चुनाव मील का पत्थर साबित हो।

“हमारी पार्टी चाहती है कि अनुप्रिया पटेल जी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनें,” — दीपमाला कुशवाहा

इन प्रमुख नेताओं की रही उपस्थिति


प्रेस वार्ता के दौरान कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:


  • रश्मि आर्या (विधायक, मऊरानीपुर)

  • पप्पू सेठ, दीपेंद्र सिंह पटेल (जिला अध्यक्ष), विजय कछवारे (महानगर अध्यक्ष)

  • जागरूक सचान (क्षेत्रीय अध्यक्ष), विद्या श्रीवास्तव (महिला मंच अध्यक्ष, ललितपुर)

  • मनोहर पटेल, सोहनलाल निरंजन, धर्मपाल निरंजन, शिव कुमार दद्दू सोलंकी, अरविंद पटेल (राष्ट्रीय महासचिव, व्यापार मंच)

  • अमरीश कुमार, आनंद पटेल, अवधेश कुमारी, दानिश कुरैशी, पवन पटेल, रितिका राव, किरण वर्मा, बबीता वी राव, विनीता वी राव, अजहर कुरेशी (जिला अध्यक्ष, युवा मंच), जावेद कुरैशी, अंशुल पटेल, अशोक कुमार, हर्ष विश्वकर्मा, सचिन झसीया, किरण जैन, राहुल कुशवाहा, जीतू कुशवाह, मुकेश कुशवाहा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




    रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी

    भारतवर्ष समाचार

    संपर्क: 9410001283

    वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

    ईमेल: Bharatvarsh.samcharplus@gmail.com


Comments


Top Stories

bottom of page