top of page

नौगावां सादात तहसील में तहसील दिवस आयोजित, जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए गए निर्देश

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 18, 2025
  • 1 min read
"मौके पर निस्तारण के आदेश, जनता को मिली सुनवाई"
"मौके पर निस्तारण के आदेश, जनता को मिली सुनवाई"
"मौके पर निस्तारण के आदेश, जनता को मिली सुनवाई"
"मौके पर निस्तारण के आदेश, जनता को मिली सुनवाई"


अमरोहा | 18 अगस्त 2025 |  भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


जनपद अमरोहा की तहसील नौगावां सादात में आयोजित तहसील समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया एवं अपर जिलाधिकारी अमरोहा ने संयुक्त रूप से जन शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


तहसील दिवस के दौरान कई नागरिकों ने व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं, विद्युत व आपूर्ति संबंधी शिकायतें प्रमुख रहीं।


अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हर शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, तथा अन्य संबद्ध विभागों की संयुक्त टीमों को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर समस्याओं का स्थलीय सत्यापन करें और यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।


अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि शिकायतों को लटकाया न जाए, बल्कि पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से उनका समाधान किया जाए। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया ने भी स्पष्ट निर्देश दिए कि थानों स्तर पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और जरूरत पड़ने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए।


इस अवसर पर तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page