पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना नौगावां सादात पर लंबित विवेचनाओं व अभियानों की समीक्षा
- bharatvarshsamaach
- Aug 21, 2025
- 1 min read

रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार,अमरोहा, उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नौगावां सादात द्वारा थाना नौगावां सादात पर सभी विवेचकों (Investigating Officers) की अर्दली रूम बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में थाने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से—
लंबित विवेचनाएँ (Pending Investigations)
गैर जमानती वारंट (NBW) की तामिली
ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत प्रगति
साइबर सेल की कार्यप्रणाली व कार्रवाई
साइबर सुरक्षा जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम
IGRS (Integrated Grievance Redressal System) में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण
शामिल रहे।
दिशा-निर्देश
क्षेत्राधिकारी नौगावां सादात ने सभी विवेचकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
लंबित विवेचनाओं का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए।
NBW की तामिली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साइबर अपराधों पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
IGRS से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुराने लंबित मामलों में शीघ्र परिणाम लाए जाएँ।
पुलिस अधीक्षक का रुख
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने कहा कि थानों की समीक्षा बैठकों का मुख्य उद्देश्य विवेचनाओं की गुणवत्ता सुधारना, न्यायिक प्रक्रिया को गति देना और आम जनता को शीघ्र न्याय दिलाना है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments