top of page

पैग़म्बर साहब की पैदाइश पर 5 और 6 सितम्बर को पूरे देश में शराबबंदी की मांग

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 28
  • 2 min read
झाँसी से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा गया मांग पत्र”
झाँसी से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा गया मांग पत्र”

 झाँसी, उत्तर प्रदेश | संवाददाता: मोहम्मद कलाम कुरैशी

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो |


झाँसी कुरैश कॉन्फ्रेंस सामाजिक संस्था (रजि.) के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद कलाम कुरैशी ने जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजकर जश्ने ईदमिलादुन्नबी (पैग़म्बर साहब की पैदाइश) के अवसर पर 5 और 6 सितंबर को पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की मांग की है।


मांग पत्र में कहा गया है कि शराब और अन्य नशा उत्पाद समाज और संस्कृति पर गहरा नकारात्मक असर डालते हैं। शराब पीने से व्यक्ति अपनी मर्यादा, संस्कार और बड़ों की इज्जत को भूल जाता है। इसी कारण इस्लाम में शराब को पूरी तरह हराम बताया गया है और पैग़म्बर मोहम्मद साहब ने इसे “बुराई की माँ” कहा है।


शराबबंदी से जुड़ी बातें

  • शराब और नशा उत्पन्न करने वाले उत्पाद जैसे तम्बाकू, चरस, अफीम, गाँजा और स्मैक न केवल सामाजिक बुराइयों को जन्म देते हैं बल्कि सरकारी खजाने और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी भारी बोझ डालते हैं।

  • सरकारी आँकड़े बताते हैं कि इन उत्पादों से जुड़ी बीमारियों और नशामुक्ति अभियानों पर अरबों रुपये खर्च किए जाते हैं।

  • शराबबंदी से स्वच्छ वातावरण, स्वस्थ समाज और खुशहाल भारत की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है।


संस्था का तर्क

मोहम्मद कलाम कुरैशी ने कहा कि समय-समय पर समाज के चिंतक और विभिन्न संगठन इस मांग को उठाते रहे हैं। जश्ने ईदमिलादुन्नबी जैसे पावन अवसर पर शराबबंदी लागू करना न केवल धार्मिक दृष्टि से उचित होगा बल्कि समाज के लिए भी कल्याणकारी सिद्ध होगा।


मौजूद रहे लोग

इस दौरान हाजी अशफाक कुरैशी, चौधरी रईस कुरैशी, नबी बक्स बबलू आज़ाद, शमशुद्दीन कुरैशी, कम्मू जाहिद कुरैशी, शरीफ खान, मोहम्मद मुकीम कुरैशी, समीर पहलवान कुरैशी, अफसर कुरैशी, आरिफ कुरैशी, शाहिद अली, रसीद अंसारी, नूर मोहम्मद कुरैशी, सलीम कुरैशी, खालिद कुरैशी, नासिर कुरैशी, बसीम गाज़ी, आबिद रज़ा कुरैशी, राशिद कुरैशी, अशलम कुरैशी, सलाम इकराम, अनसर शनशाह, जलानी मुन्ना, साहिल, जाबिद आदि लोग मौजूद रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page