फतेहपुर हिंसा पर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क का फूटा ग़ुस्सा — उठाए न्यायिक निष्पक्षता पर सवाल
- bharatvarshsamaach
- Aug 16
- 2 min read
संभल | रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा | भारतवर्ष समाचार
तिथि: 16 अगस्त 2025
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर नाराज़गी जताते हुए आरोप लगाया कि जिन चेहरों की संलिप्तता वीडियो में साफ दिखाई दे रही है, उनके खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में छलका आक्रोश
शनिवार को संभल स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद बर्क ने कहा:
“जब संभल में एक घटना हुई थी, तब मैं हज़ारों किलोमीटर दूर था, फिर भी मेरा नाम रिपोर्ट में दर्ज कर दिया गया था। लेकिन फतेहपुर में जिन लोगों को कैमरे में साफ देखा जा सकता है, उन्हें बचाया जा रहा है। क्या यही न्याय है?”
उन्होंने इस घटनाक्रम को प्रदेश की क़ानून व्यवस्था और लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया। बर्क ने सवाल उठाया कि जब साक्ष्य मौजूद हैं, तो कार्रवाई में देरी क्यों?
“क़ानून सबके लिए बराबर होना चाहिए”
सांसद ने कहा कि यदि अपराधी कैमरे पर मौजूद हैं और फिर भी उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा, तो यह पूरी न्याय प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। उन्होंने प्रशासन पर 'धर्म और राजनीति की आड़ में पक्षपात' का आरोप लगाया।
"क़ानून देश के हर नागरिक के लिए एक जैसा होना चाहिए। यदि किसी ने ग़लती की है, तो उसका फ़ैसला अदालत को करना चाहिए, न कि भीड़ को या सत्ता को।"
“दोषियों को बचाना लोकतंत्र के लिए ख़तरा”
ज़ियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि आम आदमी से छोटी सी ग़लती हो जाए, तो तुरंत एफआईआर दर्ज होती है। लेकिन इस मामले में नामज़द आरोपी कैमरे में हैं, फिर भी बचाए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सिलसिला यूं ही चलता रहा तो जनता का भरोसा सिस्टम से उठ जाएगा।
जनता से शांति बनाए रखने की अपील
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में सांसद ने उत्तर प्रदेश की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन यह भी जोड़ा कि अगर प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता, तो पूरे देश में गलत संदेश जाएगा।
सांसद की बाइट:
“जो लोग धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बख़्शा नहीं जाना चाहिए। अगर सरकार दोषियों को बचाती है, तो यह लोकतंत्र का अपमान है।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments