top of page

बंगाल के दंगों की तरह संभल के दंगों का सच भी सामने आना चाहिए : आचार्य प्रमोद कृष्णम

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 12
  • 2 min read


लोकेशन : संभल उत्तर प्रदेश

रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो


संभल जिले में गुरुवार का दिन राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद खास रहा। जिले के चंदौसी स्थित एक सिनेमाघर में बहुचर्चित फिल्म “बंगाल फाइल्स” का विशेष प्रदर्शन हुआ। इस कार्यक्रम में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम साधु-संतों और सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे।


सिनेमाघर में माहौल गूंजा नारों से

फिल्म का प्रदर्शन समाप्त होते ही पूरा सिनेमाघर देशभक्ति और आस्था के नारों से गूंज उठा। लोग एक स्वर में “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारे लगाने लगे। माहौल ऐसा था मानो फिल्म ने उपस्थित दर्शकों के दिल को गहराई तक झकझोर दिया हो।


बंगाल फाइल्स पर प्रमोद कृष्णम का बयान


मीडिया से बातचीत में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा—

“बंगाल फाइल्स केवल एक फिल्म नहीं है, बल्कि बंगाल में हुए दंगों का सच दिखाने वाला आईना है। जिस तरह बंगाल के दंगों की सच्चाई को लंबे समय तक दबाया गया, उसी तरह संभल के दंगों की असलियत भी सामने आनी चाहिए। जनता को सच्चाई जानने का अधिकार है और इसे छिपाने की हर कोशिश लोकतंत्र पर आघात है।”


उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाया गया कष्ट, पीड़ा और सच्चाई बंगाल ही नहीं, पूरे देश के लिए एक सबक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब संभल के दंगों की असली तस्वीर भी उजागर की जाए।


ममता बनर्जी पर निशाना


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सीधा प्रहार किया।

“ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं। सच को छुपाने और हकीकत सामने आने से डरकर फिल्म को बैन करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन लोकतंत्र में सच्चाई को लंबे समय तक दबाया नहीं जा सकता।


उन्होंने कहा कि ममता सरकार की नीतियां बंगाल की सांस्कृतिक पहचान को नुकसान पहुंचा रही हैं।


मोदी सरकार की सराहना


देश की मौजूदा परिस्थितियों पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि—

“आज नरेंद्र मोदी जी की सरकार है, इसलिए भारत का हर हिंदू सुरक्षित है। सरकार का प्रयास है कि हर नागरिक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सके।”


साधु-संतों और समर्थकों की मौजूदगी


इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधु-संत और समर्थक मौजूद रहे। फिल्म के बाद सभी ने एकमत होकर कहा कि इस तरह की फिल्में समाज के सामने छिपे हुए सच को उजागर करने का कार्य करती हैं।


आचार्य प्रमोद कृष्णम का संदेश साफ था—

“संभल में हुए दंगों की सच्चाई को भी उजागर करना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियां असलियत से रूबरू हो सकें और समाज को भ्रमित करने की राजनीति पर विराम लग सके।”


बाइट : आचार्य प्रमोद कृष्णम, कल्कि पीठाधीश्वर



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page