top of page

बलरामपुर को मिलेगी 1000 करोड़ की सौगात: सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा कंफर्म

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 27
  • 1 min read



लोकेशन: बलरामपुर

रिपोर्ट: योगेन्द्र त्रिपाठी


सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 और 28 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुँचेंगे। उनका आगमन शनिवार शाम करीब 5:30 बजे प्रस्तावित है। इस दौरान सीएम योगी जिले को करीब 1000 करोड़ रुपये की 222 परियोजनाओं की सौगात देंगे।


परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

सदर विधायक पलटूराम ने जानकारी दी कि सीएम योगी अपने दौरे में—

  • 160 पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनकी लागत 462.74 करोड़ रुपये है।

  • 62 नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 568 करोड़ रुपये है।इन परियोजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली और कृषि जैसे अहम क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है।


धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • पहले दिन सीएम योगी तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

  • अगले दिन वे मां पाटेश्वरी देवी का दर्शन-पूजन करेंगे और गौशाला में गायों को चारा खिलाएंगे।


जनसभा और विकास कार्य

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घुघुलपुर गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • वह राजकीय पॉलिटेक्निक का उद्घाटन करेंगे।

  • प्रस्तावित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

  • साथ ही, महेशभारी-भैंसहवा मार्ग का शिलान्यास करेंगे, जिसे जिले की बहुप्रतीक्षित परियोजना माना जा रहा है।


प्रशासन की तैयारियाँ

प्रशासन ने मुख्यमंत्री के इस दौरे को सफल बनाने के लिए सुरक्षा और व्यवस्था की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


बाइट:

पलटूराम, सदर विधायक, बलरामपुर

“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा बलरामपुर के विकास के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बुनियादी ढांचे को नई दिशा मिलेगी।”


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page