बलरामपुर: डगमारा सीमा पर नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़, युवक गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 7
- 1 min read
बलरामपुर , 07 अगस्त 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जनपद के डगमारा क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में संदिग्ध दवाएं जब्त की गई हैं। शुरुआती जांच में अंतरराष्ट्रीय गिरोह से संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।
संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 09वीं वाहिनी की “ए” कम्पनी डगमारा, थाना हर्रैया पुलिस एवं औषधि निरीक्षक बलरामपुर की टीम ने सोमवार सुबह 9:45 बजे गुप्त सूचना के आधार पर खैरवान बांध के पास छापेमारी की। यह स्थान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 5.5 किमी दूर है।
जब्त सामान व वाहन:
80 प्रकार की मानव उपयोग की दवाएं दो कार्टन में बरामद
दो मोटरसाइकिलें जब्त
नेपाल रजिस्ट्रेशन संख्या: रा.ह.प 4655
भारत रजिस्ट्रेशन संख्या: UP 47 AB 4568
गिरफ्तार अभियुक्त:
नाम: बद्री प्रसाद मौर्य
पिता का नाम: महादेव प्रसाद
निवासी: ग्राम चौधरीडीह, थाना हर्रैया, जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार युवक को थाना हर्रैया लाया गया और जब्त दवाएं औषधि निरीक्षक बलरामपुर को सौंप दी गईं। दवाओं के सैंपल परीक्षण हेतु गोंडा भेजे गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ाव की आशंका
प्रशासन को शक है कि यह तस्करी किसी अंतरराष्ट्रीय दवा तस्कर गिरोह से जुड़ी हो सकती है। पूरे नेटवर्क की जांच तेज़ कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारी संभव है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments