बलरामपुर: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से 4 युवकों की दर्दनाक मौत, 2 घायल
- bharatvarshsamaach
- Oct 2
- 2 min read
रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी
लोकेशन: बलरामपुर
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो |
दशहरे के दिन एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दुर्गा पूजा देखने निकले छह युवक रफ्तार के कहर का शिकार हो गए। दो बाइकों पर सवार 6 युवकों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।
घटना विस्तार
बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव चूल्हा-भारी के पास देर रात यह भीषण हादसा हुआ। बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक पर सवार छह लोग सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा। जहां इलाज के दौरान चार युवकों ने दम तोड़ दिया।
मृतक व घायल
मृतक सभी थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के मुराडीहा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं:
संजय पुत्र राधेश्याम (25 वर्ष)
सीताराम पुत्र मिठूलाल (22 वर्ष)
गोलू उर्फ संतोष मौर्य पुत्र मिठूलाल (23 वर्ष)
अंकित पुत्र राधेश्याम (21 वर्ष)
जबकि गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान इस प्रकार हुई:
ओरिंदर कुमार मौर्य पुत्र अरुण कुमार (24 वर्ष)
दिनेश मौर्य पुत्र निरबाहु मौर्य (23 वर्ष)
दोनों का इलाज संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर में जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल का फील्ड यूनिट और सर्विलांस टीम के साथ निरीक्षण किया। चारों मृतकों के पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। वहीं, फरार अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश के लिए पुलिस ने नाकेबंदी तेज कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया:
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल भेजा गया। चार लोगों की मौत हो चुकी है, दो का इलाज जारी है। अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।”
माहौल
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतकों के परिजनों की भीड़ उमड़ी हुई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments