top of page

बलरामपुर: लकड़ी काटकर रोजी-रोटी कमाने वाले 60 वर्षीय निसार की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों में कोहराम

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 28
  • 2 min read




 लोकेशन : बलरामपुर |

 रिपोर्ट : योगेंद्र त्रिपाठी |

 तारीख : 27 सितंबर 2025


बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना अंतर्गत रविवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय निसार (पुत्र मेहदी हसन) के रूप में हुई है। वह उतरौला कोतवाली क्षेत्र के महदेईया बाजार नई बस्ती के रहने वाले थे और लकड़ी काटकर परिवार का पालन-पोषण करते थे।


सुबह-सुबह अहिरौला नगवा गाँव के समीप सागौन के बाग में स्थानीय ग्रामीणों ने निसार का शव देखा। शव के पास एक कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी और मृतक के पैरों पर ताजा चोट के निशान भी मिले—जिससे ग्रामीणों में तरह-तरह की अटकलें तेज हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और परिजनों में कोहराम मच गया।


श्रीदत्तगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का निश्चित पता चल सकेगा। फिलहाल हम हर संभावित पहलू की जांच कर रहे हैं—मृतक की हालिया गतिविधियाँ, किसी प्रकार का संघर्ष या दुर्घटना—सब की जांच जारी है।”


मृतक की पत्नी चिंगुद्दी का कहना है कि उनका पति मेहनती थे और किसी से वैमनस्य की जानकारी नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि परिवार को मामला संदिग्ध लग रहा है और वे चाहते हैं कि पुलिस मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच करे। परिजन और आस-पास के निवासी घटना के बाद गहरे सदमे में हैं।


क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि निसार शनिवार सुबह काम पर निकले थे और रात होते-होते घर नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह स्थानीय किसानों ने सागौन के बाग में उनका शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। शव के पास कुल्हाड़ी होने तथा पैरों पर घाव होने के कारण प्राथमिक रूप से ही दुर्घटना और हालिया किसी संघर्ष—दोनों ही पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।


थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि फॉरेन्सिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। उसके साथ ही आसपास के घरों, खेतों और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि घटना के पूरे परिदृश्य का स्पष्ट चित्र मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों से संयम बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।


पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई और संभावित आरोप तय किए जाएंगे। इस बीच परिजन मुआवजे और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं तथा घटना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए पुलिस से संपर्क कर रहे हैं।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page