बिजनौर: अफ़ज़लगढ़ में बड़ा हादसा टला, मनबुद्धि युवक ने दौड़ाई बस, चालक हिरासत में
- bharatvarshsamaach
- Sep 7
- 1 min read
रिपोर्ट: शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
बिजनौर।थाना अफ़ज़लगढ़ क्षेत्र के गांव अगवानपुर में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक, बस चालक ने लापरवाही करते हुए बस में चाबी लगी छोड़ दी। इसी दौरान एक मनबुद्धि युवक ने बस स्टार्ट कर दी और उसे दौड़ाने लगा। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों और पुलिस ने बचाई जान
बस के अचानक दौड़ने से आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर किसी तरह बस को रोकने में सफलता हासिल की। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मनबुद्धि युवक बस चलाते हुए और लोग उसे रोकने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को गंभीर लापरवाही के आरोप में हिरासत में लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी जनपद बिजनौर ने बताया –
"थाना अफ़ज़लगढ़ क्षेत्रान्तर्गत मंदबुद्धि व्यक्ति द्वारा बस को चलाने का मामला गंभीर है। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जा रही है और जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।"
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments