बिजनौर: घरेलू रंजिश के चलते बुजुर्ग ने गंगा में लगाई छलांग, तलाश जारी
- bharatvarshsamaach
- Sep 7, 2025
- 2 min read


रिपोर्ट: शकील अहमद |
स्थान : रावली गंगा बंदे पुल, थाना मंडावर,जिला बिजनौर
अचानक फैली सनसनी
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग ने घरेलू रंजिश से परेशान होकर रावली गंगा बंदे पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। यह पुल थाना मंडावर क्षेत्र के रावली गांव के पास स्थित है।
घटना से पहले
जानकारी के अनुसार, गंगा में कूदने से पहले बुजुर्ग ने अपने बेटे को फोन किया था।
फोन पर उसने घर छोड़कर जाने की बात कही।
इसके तुरंत बाद बुजुर्ग सीधे रावली गंगा बंदे पुल (तहसील नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश) पहुंचे और गंगा में छलांग लगा दी।
वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बुजुर्ग तेज बहाव में लापता हो गए।
तलाश में जुटे गोताखोर
घटना की सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
स्थानीय गोताखोर लगातार बुजुर्ग की तलाश कर रहे हैं।
पुलिस, तहसीलदार और लेखपाल घटनास्थल पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
नदी का बहाव तेज होने से गोताखोरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
परिवार में हाहाकार
बुजुर्ग के गंगा में कूदने की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर लगातार अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार वालों ने बताया कि बुजुर्ग लंबे समय से घरेलू विवाद को लेकर तनाव में थे।
प्रशासन का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी टीमों को सतर्क कर दिया गया है।
तहसील नजीबाबाद के तहसीलदार और क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर मौजूद हैं।
अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता बुजुर्ग को ढूंढने की है।
स्थानीय माहौल
घटना की खबर फैलते ही आसपास के रावली गांव, मंडावर कस्बा और नजीबाबाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग का पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा था, लेकिन उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया, यह किसी ने सोचा नहीं था।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments