बिजनौर : तटबंध सुरक्षित, डीएम जसजीत कौर ने दी बड़ी जानकारी – मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी
- bharatvarshsamaach
- Sep 9
- 2 min read
Updated: Sep 10


लोकेशन : बिजनौर, उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर : शकील अहमद
दिनांक : 09.09.2025
बिजनौर जिले में बाढ़ का खतरा देखते हुए प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने स्पष्ट किया कि फिलहाल तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है और इसे बचाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि तटबंध को मजबूत बनाने और पानी के बहाव को रोकने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
प्रशासन की सख्त निगरानी
डीएम जसजीत कौर ने मौके से ही बताया कि जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी लगातार मौजूद हैं। सिंचाई विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अफसर और प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है। स्थानीय ग्रामीण भी प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, जिससे कार्य में तेजी आ रही है।
अफवाहों से बचने की अपील
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है और फिलहाल सभी आबादियां पूरी तरह सुरक्षित हैं। लोगों को केवल प्रशासन की अधिकृत जानकारी पर ही भरोसा करना चाहिए।
तटबंध के पास जाने पर रोक
डीएम ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि तटबंध के पास जाने की कोशिश न करें। वहां फोटो, वीडियो या रील बनाने से न सिर्फ मरम्मत कार्य प्रभावित होता है बल्कि यह लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता तटबंध को सुरक्षित करना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
किसान नेताओं और बाढ़ विभाग का सहयोग
इस मौके पर किसान नेता दिगंबर सिंह और बाढ़ विभाग के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments