बिजनौर: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज उत्पीड़न का आरोप
- bharatvarshsamaach
- Aug 21
- 2 min read

बिजनौर (नूरपुर)।
रिपोर्ट: शकील अहमद
जनपद बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मपुरी में एक नवविवाहिता की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात उसका शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला।
परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग को लेकर युवती को प्रताड़ित करता था। आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर ही नवविवाहिता ने अपनी जान गंवाई है।
मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम को भेजा
सूचना पर नूरपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध मौत का है। "हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
इस घटना के बाद एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा और घरेलू प्रताड़ना को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments