बिजनौर: नहटौर–झालू मार्ग पर दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, मां-बेटे की मौत
- bharatvarshsamaach
- 2 hours ago
- 2 min read


रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 12 जनवरी 2026
बिजनौर जनपद के नहटौर–झालू मार्ग पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गांव बिलाई के पास उस समय हुआ, जब दवाई लेकर घर लौट रहे मां-बेटे की बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
दवाई लेकर लौट रहे थे मां-बेटे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव रुखड़ियों निवासी 18 वर्षीय शिवम, पुत्र ओमप्रकाश, अपनी 45 वर्षीय मां बीना देवी को बाइक से बिजनौर दवाई दिलाने गया था। शाम के समय घर लौटते वक्त उनकी बाइक अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे जा घुसी।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
हादसे में मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क पर लगाया जाम
हादसे से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर नहटौर–झालू मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही सीओ धामपुर अभय कुमार पांडे और नहटौर थाना प्रभारी धीरज नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुलवाया गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बताया गया कि मृतक शिवम अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता ओमप्रकाश मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments