बिजनौर फल मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर पालिका का अभियान, तीन दिन की चेतावनी
- bharatvarshsamaach
- Jul 21
- 2 min read

रिपोर्ट: शकील अहमद
बिजनौर, 21 जुलाई 2025 |
शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और सड़क सुरक्षा को लेकर नगर पालिका परिषद बिजनौर ने सोमवार को फल मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान फल विक्रेताओं द्वारा सड़क से आगे तक फैलाए गए फलों और ठेलों को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया।
नगर पालिका की टीम ने मौके पर मौजूद सभी दुकानदारों और फेरीवालों को सख्त चेतावनी देते हुए तीन दिन का समय दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि इस अवधि में अतिक्रमण स्वेच्छा से नहीं हटाया गया, तो प्रशासनिक कार्रवाई के तहत जेसीबी द्वारा ढांचे तोड़ दिए जाएंगे और सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा।
यातायात व्यवस्था को लेकर सख्ती
अधिकारियों के अनुसार, बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद फल विक्रेता सड़क तक दुकानें फैलाकर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इससे आमजन को आवाजाही में कठिनाई हो रही थी और दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई थी।
नगर पालिका की ओर से कहा गया कि यह अभियान किसी भी वर्ग के खिलाफ नहीं है, बल्कि सार्वजनिक सुविधा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जो भी व्यक्ति तय सीमा से बाहर दुकान या ठेला लगाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्रशासन का सख्त रुख
नगर पालिका टीम के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी ताकि अभियान के दौरान किसी प्रकार का विरोध या अव्यवस्था न हो। कई दुकानदारों को मौके पर ही नोटिस भी थमाए गए, साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन किया गया तो जुर्माना और अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस अभियान को लेकर स्थानीय व्यापारियों में हलचल तो रही, लेकिन आमजन ने इस पहल की सराहना की। शहरवासियों का कहना है कि यदि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं तो यातायात व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार होगा।
⸻
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments