बिजनौर ब्रेकिंग : पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने खाया ज़हर, हालत गंभीर
- bharatvarshsamaach
- Sep 2
- 1 min read
स्थान : बिजनौर
रिपोर्टर : शकील अहमद
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने पारिवारिक कलह के चलते ज़हर खा लिया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मी उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
अस्पताल में अफरा-तफरी
जैसे ही सिपाही द्वारा ज़हर खाने की सूचना फैली, जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एसपी सिटी खुद जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं, सीओ संग्राम सिंह (यातायात) भी डॉक्टर बीरबल के अस्पताल में सिपाही की गंभीर हालत पर नजर बनाए रहे।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सिपाही ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर ज़हर खाया। हालांकि पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी और परिवार से भी पूछताछ की जाएगी।
सिपाही की हालत नाज़ुक
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बताया कि ज़हर ज्यादा मात्रा में खाने से सिपाही की हालत नाज़ुक बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बिजनौर पुलिस महकमे में हड़कंप
इस घटना के बाद बिजनौर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। साथी पुलिसकर्मी और अधिकारी लगातार अस्पताल से जुड़े अपडेट पर नज़र रखे हुए हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments