बिजनौर ब्रेकिंग: रायपुर सादात में गुलदार पिंजरे में फंसा, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत
- bharatvarshsamaach
- Jul 18
- 2 min read
बिजनौर, 17 जुलाई 2025
जनपद बिजनौर के थाना नगीना देहात क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रायपुर सादात गांव में बीती रात एक आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार (तेन्दुआ) आखिरकार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंस गया। इस खबर से पूरे गांव में राहत की लहर दौड़ गई और ग्रामीणों ने चैन की सांस ली।
पिछले एक सप्ताह से मचा रखा था आतंक
गांव और आस-पास के इलाके में बीते कई दिनों से गुलदार की लगातार गतिविधियां देखी जा रही थीं। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार ने एक सप्ताह के भीतर कई पालतू पशुओं पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इससे पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था। बच्चे स्कूल जाने से डरने लगे थे, किसान खेतों में अकेले जाने से कतरा रहे थे और महिलाओं ने शाम होते ही बाहर निकलना बंद कर दिया था।
ग्रामीणों की मांग पर पिंजरा लगाया गया था
लगातार बढ़ते डर और पशुहानि से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई। 12 जुलाई को वन विभाग ने गांव के समीप एक विशेष पिंजरा लगाया था ताकि गुलदार को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके। वन कर्मी रोजाना क्षेत्र में निगरानी कर रहे थे और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही थी।
आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
लगातार निगरानी और प्रयास के बाद बुधवार रात गुलदार पिंजरे में फंस गया। जैसे ही सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। वन विभाग की टीम ने गुलदार को सुरक्षित पिंजरे में बंद किया और जल्द ही उसे निकटवर्ती जंगल में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
ग्रामीणों में फैली राहत और संतोष
गुलदार के पकड़ में आने के बाद गांव में फिर से सामान्य स्थिति लौटने लगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अब वे अपने बच्चों को बाहर खेलने भेज सकेंगे और खेतों में काम भी पहले की तरह कर पाएंगे।
प्रशासन और वन विभाग की सक्रियता
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिंजरा लगाने से पहले गांव के चारों ओर कैमरे और ट्रैप ट्रेसिंग की गई थी, जिससे गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। यह सफलता पूरी टीम की सतत मेहनत का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि अन्य क्षेत्र में भी इस तरह की गतिविधि देखी जाती है तो तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।
⸻
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण
फोन: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments