बिजनौर में नायब तहसीलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, प्रशासन और पुलिस में हड़कंप
- bharatvarshsamaach
- Sep 3
- 2 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
बिजनौर में उस समय सनसनी फैल गई जब सिटी तहसील में तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से गोली चला ली। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कैसे हुई घटना?
सूत्रों के अनुसार, राजकुमार अपने आवास पर थे। अचानक उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिजनों ने जब दरवाजा तोड़ा तो वे खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही एसपी बिजनौर अभिषेक झा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कमरे से लाइसेंसी पिस्तौल बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली खुद नायब तहसीलदार ने मारी या फिर इसमें किसी और की संलिप्तता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।
परिजनों का बुरा हाल,
राजकुमार की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन भी इस बात से अनजान हैं कि आखिर किन परिस्थितियों में उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। इस घटना के बाद तहसील परिसर और पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। सहकर्मी और अधिकारी भी घटना से सदमे में हैं।
फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है। टीम सबूत इकट्ठा कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं, पुलिस ने परिजनों और सहकर्मियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
बाइट : जिला पंचायत अध्यक्ष, बिजनौर –
"यह बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना है। पूरी तहसील परिवार सदमे में है। पुलिस को चाहिए कि वह पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे और सच्चाई सामने लाए।"
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments