बिजनौर : सड़क पर शराबियों का हंगामा, वीडियो हुआ वायरल
- bharatvarshsamaach
- Aug 29
- 1 min read
स्थान : : बिजनौर, उत्तर प्रदेश |
रिपोर्टर : शकील अहमद
बिजनौर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क के बीचों-बीच शराबियों ने ऐसा हंगामा किया कि राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नशे में धुत शराबी सड़क के बीच पैग बनाते नज़र आ रहे हैं। रात के अंधेरे में जब लोग अपने घर लौट रहे थे, तभी बेखौफ शराबियों ने सड़क जाम कर इंसानियत की हदें पार कर दीं।
राहगीरों को हुई दिक्कत
इस दौरान कई वाहन सड़क पर फंसे रहे। लोग शराबियों के इस बेहूदा व्यवहार से परेशान नज़र आए। महिलाओं और बच्चों को भी वहां से गुजरने में कठिनाई हुई।
कानून व्यवस्था पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशन रोड पर देर रात अक्सर शराबियों का जमावड़ा होता है। इसके चलते कई बार विवाद की स्थिति भी बनती है। अब यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
फिलहाल वायरल वीडियो को लेकर थाना कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
भारतवर्ष समाचार की अपील :
शराब के नशे में इस तरह का आचरण न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक है। आम जनता की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments