बिजनौर: स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, बड़ा हादसा टला – घायल बच्चों का चल रहा इलाज
- bharatvarshsamaach
- Jul 18
- 2 min read
बिजनौर, 17 जुलाई 2025
बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा उस समय होते-होते टल गया, जब स्कूली बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस में लगभग 50 छात्र-छात्राएं सवार थे। इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक बच्चों के घायल होने की सूचना है, जबकि एक छात्र का हाथ टूट गया है।
तेज रफ्तार और लापरवाही बना हादसे की वजह
घटना शेरकोट क्षेत्र के नया गांव के पास की है, जहाँ तेज गति से जा रही स्कूल बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और बच्चे बुरी तरह घबरा गए।
दुर्घटना के दौरान बस एक 11 हज़ार वोल्ट की विद्युत लाइन के पोल से जा टकराई, जिससे लाइन का तार टूटकर बस पर गिर गया। सौभाग्य से उस समय बिजली बंद थी, नहीं तो घटना और भयावह हो सकती थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बचाई बच्चों की जान
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल बच्चों को बाहर निकाला। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
परिजनों ने स्कूल पर लगाया लापरवाही का आरोप
घटना के बाद मौके पर पहुंचे बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बस में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे और चालक तेज गति से वाहन चला रहा था।
छात्रा आयुषी और अन्य छात्रों ने बताया कि बस पहले से ही अनियंत्रित चल रही थी और कई बार संतुलन बिगड़ता दिखा था।
बयान (बाइट्स):
सीओ अफजलगढ़: “बस पलटने की सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हादसे की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।”
आयुषी (छात्रा): “बस बहुत तेज चल रही थी… अचानक पलट गई, हम सब डर गए।”
छात्र: “हम सब चिल्ला रहे थे, कई बच्चों को चोट आई… मुझे भी लगी।”
मुनेश कुमार (परिजन): “स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही है, बच्चों की जान खतरे में डाल दी।”
मोहम्मद साकिब (परिजन): “ऐसे ड्राइवर को गाड़ी चलाने की अनुमति कैसे दी गई? हम इसकी जांच चाहते हैं।”
जांच के आदेश, बस जब्त
फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी गई है। हादसे की खबर से इलाके में आक्रोश और चिंता का माहौल है। स्कूल प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
⸻
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण
फोन: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments