बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर किन्नर समाज की हुंकार, झांसी किले से आंदोलन का बिगुल
- bharatvarshsamaach
- Aug 18
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार |
स्थान: झांसी, उत्तर प्रदेश
तारीख: 18 अगस्त 2025
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी एक बार फिर बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग का गवाह बनी, जब किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर एवं महामंडलेश्वर माता जी ने झांसी किले की प्राचीर से जनघोषणा करते हुए केन्द्र सरकार से इस दिशा में जल्द कदम उठाने की माँग की।
झांसी किले से उठी किन्नर समाज की आवाज़
वाराणसी से पधारी सलमा किन्नर ने बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के पदाधिकारियों और सैकड़ों किन्नरों के साथ झांसी किले पर पहुंचकर ऐलान किया –
"प्रधानमंत्री जी ने तीन साल पहले जो वादा किया था, उसे अब पूरा किया जाए। अन्यथा किन्नर समाज पूरे देश में बुंदेलखंड की जनता के साथ बड़ा आंदोलन छेड़ेगा।"
जनप्रतिनिधियों को चेतावनी
किन्नर समाज की महामंडलेश्वर माता जी और अन्य पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे बुंदेलखंड राज्य निर्माण के समर्थन में आगे आएं, वरना आगामी चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी।
पर्यटकों से भी की भागीदारी की अपील
झांसी किले पर उपस्थित किन्नरों ने वहां आए पर्यटकों से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की, और बताया कि यह सिर्फ एक क्षेत्र की नहीं, बल्कि पूरे देश के विकास से जुड़ी आवाज़ है।
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
सलमा किन्नर (राष्ट्रीय अध्यक्ष, किन्नर समाज)
महामंडलेश्वर माता जी (किन्नर समाज)
भानू सहाय (अध्यक्ष, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा)
रघुराज शर्मा, हनीफ खान, प्रदीप नाथ झा, शिवम गौतम (मोर्चा पदाधिकारी)
सैकड़ों किन्नर समाज के सदस्य
आंदोलन की तैयारी तेज
किन्नर समाज ने साफ किया कि अगर सरकार ने मांग नहीं मानी तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत झांसी से होगी, जो एक सामाजिक और राजनीतिक दबाव के रूप में उभरेगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments