बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अमरोहा में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
- bharatvarshsamaach
- Jul 22
- 2 min read

अमरोहा | 22 जुलाई 2025 | सूचना विभाग
जिलाधिकारी ने कहा - बेटियां देश का भविष्य, उन्हें बेहतर शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है
जनपद अमरोहा के जिला संयुक्त चिकित्सालय में आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम "कन्या जन्मोत्सव" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में नवजात बालिकाओं और उनकी माताओं को सम्मानित किया गया।
"बेटी है तो कल है" — जिलाधिकारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने कहा,
“बेटियों के जन्म से घर में खुशियाँ आती हैं और परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हमें बेटियों को केवल जन्म देने तक सीमित नहीं रहना, बल्कि उन्हें शिक्षा, पोषण और समान अवसर देना भी हमारी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने कहा कि बेटियों को बेहतर शिक्षा दें, ताकि वे आत्मनिर्भर बनें और समाज व देश की प्रगति में भागीदार बन सकें।
स्वास्थ्य और पोषण पर दिया गया विशेष जोर
डीएम ने माताओं से कहा कि जन्म से पहले और बाद में बच्चों की समान देखभाल जरूरी है। उन्होंने बताया कि नवजात को जन्म के छह माह तक केवल मां का दूध देना चाहिए, जिससे उनका स्वास्थ्य मजबूत होता है। स्वच्छता, टीकाकरण और पोषण पर जागरूकता फैलाने के लिए इस आयोजन का विशेष महत्व है।
66 नवजात बालिकाओं को बेबी किट और मिठाई भेंट
इस अवसर पर 66 नवजात कन्याओं की माताओं को बेबी किट, मच्छरदानी, व मिठाई वितरित कर उनका सम्मान किया गया। यह संदेश दिया गया कि समाज को बेटियों के जन्म पर गर्व करना चाहिए।
बालिका उपवन में किया गया पौधरोपण
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी सहित अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित बालिका उपवन में पौधरोपण किया — यह प्रकृति और कन्याओं दोनों के सम्मान का प्रतीक रहा।
उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण
डॉ. सत्यपाल सिंह — मुख्य चिकित्सा अधिकारी
डॉ. ए.के. भंडारी — सीएमएस
श्री राकेश सिंह — जिला प्रोबेशन अधिकारी
वन स्टॉप सेंटर व महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी
⸻
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments