ब्रेकिंग न्यूज़: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा – स्कूल वैन की टक्कर में दो की मौत, कई घायल
- bharatvarshsamaach
- Jul 18
- 2 min read
अमरोहा | 17 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
अमरोहा जिले के थाना हसनपुर क्षेत्र अंतर्गत मनौटा पुल के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्कूल वैन और लोडर गाड़ी की आमने-सामने हुई टक्कर में 10 छात्र, 2 शिक्षक और वैन चालक घायल हो गए।
हादसे में एक बच्चे और एक महिला शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या हुआ हादसे में?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल वैन छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी सामने से आ रहे लोडर से तेज़ रफ़्तार में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और बच्चे अंदर फंसे रह गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया:
“घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चा और एक टीचर की दुखद मृत्यु हुई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।”
अब तक की स्थिति
घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है
मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
हादसे के कारणों की जांच शुरू, सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शी बयान दर्ज
लोडर चालक की तलाश जारी, फरार बताया जा रहा है
स्थानीय प्रशासन सतर्क
पुलिस अधीक्षक ने शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्कूल वाहनों की नियमित रूप से जांच की जाए और ओवरलोडिंग या लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए।
⸻
भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण
फोन: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments