ब्रेकिंग न्यूज़ – बिजनौर शेरकोट पुलिस और गौकशी आरोपी के बीच मुठभेड़
- bharatvarshsamaach
- Aug 29
- 1 min read

स्थान : बिजनौर
रिपोर्टर : शकील अहमद
भारतवर्ष समाचार
जिले के थाना शेरकोट क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और गौकशी के कुख्यात आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी भूरा के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
यह मुठभेड़ नूरपुर छिबरी के पास महमदाबाद रोड पर हुई। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
कई मुकदमों में वांछित था आरोपी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भूरा इलाके का कुख्यात अपराधी है। उस पर गौकशी समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन वह हर बार पकड़ से बच निकलता था।
फरार साथियों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान भूरा के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शेरकोट पुलिस लगातार रेड और सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
घायल आरोपी भूरा को पुलिस ने उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। गौकशी जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments