ब्रेकिंग न्यूज : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला थाने में दरोगा की मौत, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
- bharatvarshsamaach
- Sep 11
- 1 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद
लोकेशन: बिजनौर, उत्तर प्रदेश
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
जिले में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब महिला थाना परिसर में तैनात दरोगा चंद्रपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि पूरे प्रशासनिक अमले को सकते में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, चंद्रपाल सिंह वर्तमान में महिला थाने में तैनात थे और वे मूल रूप से बरेली के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल वह बदायूं में रह रहे थे। उनकी अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव वाजपेई मौके पर पहुंचे और हालात का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही, फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची और पूरे थाना परिसर की जांच की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, महिला थाना परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
दरोगा की मौत से पुलिस विभाग में शोक और गहरी चिंता का माहौल है। साथी कर्मचारियों ने भी घटना को दुखद बताया और कहा कि वह अपने कर्तव्यनिष्ठ और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे।
फिलहाल, प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच कर रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण क्या रहा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments