ब्लॉक अमरोहा में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
- bharatvarshsamaach
- Aug 18, 2025
- 2 min read


अमरोहा, 18 अगस्त 2025 | रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार
जनपद अमरोहा के ब्लॉक परिसर में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद भी मौजूद रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के नागरिकों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का त्वरित, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना था।
जनशिकायतों की विस्तृत समीक्षा
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से:
राजस्व विभाग – 10
विद्युत विभाग – 5
पूर्ति विभाग – 2
पुलिस विभाग – 3
शिक्षा विभाग – 1
विनियमित क्षेत्र – 1
प्रशासन की तत्परता का परिचय देते हुए 4 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि अन्य पर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। कई मामलों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर उन्हें मौके पर रवाना किया गया, ताकि निष्पक्ष व सटीक जांच की जा सके।
डीएम निधि गुप्ता वत्स का स्पष्ट सन्देश
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत का निस्तारण टालमटोल और लापरवाही के साथ न किया जाए। उन्होंने कहा:
“प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि शिकायतों का समाधान समयबद्ध हो और गुणवत्तापूर्ण भी। जनसमस्याओं के समाधान में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।”
उन्होंने पूर्व समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों और उनके फीडबैक की भी समीक्षा की। जिन मामलों में असंतोषजनक फीडबैक मिला, उस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और ऐसे मामलों की दोबारा जांच के निर्देश दिए।
एसपी अमित कुमार आनंद की भूमिका और निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने भूमि विवादों सहित पुलिस विभाग से जुड़ी सभी शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि:
“जमीन से संबंधित प्रकरणों में पुलिस और राजस्व विभाग संयुक्त रूप से कार्य करें, ताकि पीड़ितों को न्याय समय से मिल सके। इन मामलों में टीम बनाकर तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का अवलोकन किया जाए और समाधान सुनिश्चित किया जाए।”
उपस्थित अधिकारीगण
संपूर्ण समाधान दिवस में जिला प्रशासन के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी – डॉ. सत्यपाल सिंह
जिला विकास अधिकारी – श्रीमती सरिता द्विवेदी
उप जिलाधिकारी – श्री शशिभूषण पाठक
क्षेत्राधिकारी – श्री शक्ति सिंह
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी – डॉ. आभा दत्तसहित अन्य जिला और तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
किसानों व नागरिकों के लिए अपील
अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे समस्याओं को लेकर न घबराएं, प्रशासन जनहित में तत्पर है। साथ ही, यह भी आश्वासन दिया गया कि हर शिकायत को उसकी गंभीरता के अनुरूप प्राथमिकता दी जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments