top of page

"महिला थाना अमरोहा की पहल – काउंसलिंग से सुलझा पारिवारिक विवाद, बचा परिवार टूटने से"

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 22
  • 1 min read
 महिला थाना अमरोहा ने बचाया बिखरता परिवार”
 महिला थाना अमरोहा ने बचाया बिखरता परिवार”

दिनांक : 22 अगस्त, 2025

रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार


अमरोहा – पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया तथा क्षेत्राधिकारी नौगावां सादात के पर्यवेक्षण में महिला थाना अमरोहा द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया।


आज दिनांक 22.08.2025 को महिला थाना अमरोहा में प्रस्तुत एक प्रार्थना पत्र के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित की गई। इस दौरान दोनों पक्षों को बैठाकर शांतिपूर्ण वातावरण में वार्ता कराई गई। लगातार समझाइश और सकारात्मक संवाद के उपरांत एक विवाहित जोड़े के बीच सुलह-समझौता कराया गया।


काउंसलिंग के परिणामस्वरूप दंपति ने अपने आपसी मतभेदों को भुलाकर एक नए जीवन की शुरुआत करने का निर्णय लिया। दोनों पक्ष राजी-खुशी अपने घर रवाना हुए।


महिला थाना अमरोहा की इस पहल ने न केवल एक परिवार को बिखरने से बचाया बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि बातचीत और समझौते से बड़े से बड़े विवाद का समाधान संभव है।


यह प्रयास अमरोहा पुलिस की उस संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसके तहत वह कानून के साथ-साथ सामाजिक समरसता और पारिवारिक मूल्यों को भी सुदृढ़ बनाने के लिए कार्यरत है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page