मा. राज्यमंत्री केपी मलिक ने अमरोहा पुलिस लाइन का किया स्थलीय निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Sep 25
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो | अमरोहा
दिनांक : 25 सितंबर 2025
मा. राज्यमंत्री श्री के.पी. मलिक, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, ने आज निर्माणाधीन अमरोहा पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल भवनों की स्थिति का जायजा लिया, बल्कि परिसर में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का निर्देश भी दिया ताकि परिसर हरा-भरा, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल बने।
राज्यमंत्री ने स्वयं भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और मॉडल के माध्यम से पूरे परिसर के आवासीय और अनावासीय भवनों की बारीकी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के साथ परिसर की उपयोगिता, सुरक्षा, जलापूर्ति और अग्नि सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की।
निर्माण परियोजना की विशेषताएँ
अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड (भवन), लो.नि.वि., मुरादाबाद ने अवगत कराया कि अमरोहा पुलिस लाइन 47 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है। इस परियोजना की कुल निर्माण लागत ₹202.89 करोड़ है। परियोजना में आवासीय और अनावासीय भवनों का निर्माण किया जा रहा है और वर्तमान में कार्य की भौतिक प्रगति 98% है।
प्रमुख तकनीकी और पर्यावरणीय विशेषताएँ:
परिसर में 400 KLD क्षमता का अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है, जिसका ट्रीटेड पानी सिंचाई और भवनों में फ्लशिंग के लिए उपयोग होगा।
जलापूर्ति और अग्नि सुरक्षा के लिए 540 KLD का अंडरग्राउंड टैंक और 90 KLD का ओवरहेड टैंक लगाया जाएगा।
वर्षा के पानी का संचयन और ग्राउंड रिचार्ज सुनिश्चित करने के लिए 21 रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स बनाए गए हैं।
वर्षा के अतिरिक्त पानी की निकासी हेतु परिसर के बाहर नाली निर्माण की आवश्यकता बताई गई, जिसका आउटफाल जोया नाले में किया जाएगा।
वृक्षारोपण और हरियाली पर जोर
मा. मंत्री ने परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह परिसर न केवल आधुनिक और सुविधा संपन्न होगा, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी होगा। उनके इस कदम को पूरे प्रदेश में अनुकरणीय उदाहरण माना जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री उदयगिरी गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद, जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा श्री शुभम चौधरी, कार्यदाई संस्था के अधिकारी और पार्टी पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री के निरीक्षण और वृक्षारोपण ने यह संदेश दिया कि अमरोहा पुलिस लाइन भविष्य में न केवल आधुनिक और सुरक्षित होगी, बल्कि यह हरित और पर्यावरण-सहायक परिसर के रूप में विकसित होगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments