मा0 राज्यमंत्री श्री केपी मलिक जी ने किया ताहरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Aug 30
- 2 min read



दिनांक : 30 अगस्त 2025
स्थान : अमरोहा
रिपोर्ट : भारतवर्ष समाचार
उत्तर प्रदेश शासन के वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री के.पी. मलिक जी ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ताहरपुर (ब्लॉक धनौरा, जनपद अमरोहा, उत्तर प्रदेश) का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने ओपीडी कक्ष, चिकित्सक कक्ष, पैथोलॉजी लैब, ड्रग स्टोर, जनरल एवं इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से संवाद कर उनके उपचार और उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने टीबी मरीजों को पोषण किट भी वितरित की।
मंत्री जी के निर्देश
निरीक्षण के दौरान श्री मलिक जी ने चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
टीबी मरीजों की विशेष देखभाल सुनिश्चित की जाए।
गंभीर रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया जाए।
चिकित्सक मरीजों के प्रति सहयोगपूर्ण और सौम्य व्यवहार अपनाएं, ताकि मरीजों का विश्वास मजबूत हो।
सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड समयबद्ध तरीके से बनाए जाएं।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उदयगिरी गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह, प्रभारी सीएचसी डॉ. ध्रुवेंद्र सिंह, पार्टी पदाधिकारीगण, संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments