मुरादाबाद: MIT स्कूल बस की चपेट में आने से 55 वर्षीय सोमवीर की मौत
- bharatvarshsamaach
- Aug 28
- 2 min read
स्थान : मुरादाबाद
संवाददाता: मनोज कुमार
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कॉलोनी में रहने वाले 55 वर्षीय सोमवीर उर्फ पप्पू की तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हादसे की पूरी कहानी
गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे सोमवीर रोजाना की तरह अपनी दुकान खोलकर सफाई कर रहे थे। तभी MIT स्कूल की एक बस तेज रफ्तार में आई और उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि सोमवीर की मौके पर ही मौत हो गई।
बस चालक मौके से फरार
घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बस ने तेज रफ्तार में आकर सोमवीर को टक्कर मारी।
परिजनों का बयान
मृतक की बेटी पायल ने बताया कि उसके पिता आदर्श कॉलोनी में पान, बीड़ी और गुटके की छोटी दुकान चलाते थे। वह रोजाना सुबह दुकान की सफाई करते थे। लेकिन आज की सुबह उनके लिए मौत लेकर आई।
कॉलोनी में फैली दहशत
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गुस्साए लोगों ने चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अधिकारी का बयान
कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments