मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगों के चंगुल से ₹1.64 करोड़ की ठगी का मामला उजागर – 2 आरोपी गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Sep 19
- 1 min read
संवाददाता: मनोज कुमार
लोकेशन : मुरादाबाद
दिनांक : 19 सितंबर 2025।
साइबर क्राइम थाना मुरादाबाद की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹1,64,96,474/- की साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ₹6,220/- नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
थाना गलशहीद क्षेत्र निवासी पीड़ित जियान अरोड़ा को व्हाट्सएप पर "ट्रेडिंग" के नाम पर लिंक भेजकर आईडी और पासवर्ड हासिल कर ठगी की गई। आरोपी अमन पुत्र चमन अहमद और अदनान हुसैन पुत्र हबीब अहमद ने मिलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन और मोबाइल नंबर बदलकर पीड़ित से संपर्क साधा और उसे लालच दिया कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा कमा सकता है।
धीरे-धीरे आरोपी पीड़ित का विश्वास जीतते गए और उससे करोड़ों रुपये हड़प लिए। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि ठगों ने पीड़ित के पैसों को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर किया और करोड़ों रुपये घुमा-फिरा कर निकाल लिए।
गिरफ्तार आरोपी
अमन पुत्र चमन अहमद, निवासी वार्ड नं. 04, जुलाहान जसपुर खुर्द, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड।
अदनान हुसैन पुत्र हबीब अहमद, निवासी मोहल्ला नई बस्ती, अमीरपुर, जसपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड।
बरामदगी
नकदी ₹6,220/-
02 मोबाइल फोन
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
मु.अ.सं. 07/2025, धारा 318(4)/319(2) बीएनएस, थाना साइबर क्राइम, शाहदरा, दिल्ली।
मु.अ.सं. 16/2025, धारा 318(4)/317(2) बीएनएस, थाना साइबर क्राइम, मुरादाबाद।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज परमार
निरीक्षक रामसजीवन
उ.नि. अब्दुल बासित मालिक
उ.नि. अंकुर
मुख्य आरक्षी प्रशांत सिंह
आरक्षी विवेक कुमार
चालक संदीप कुमार
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके बैंक खातों में फ्रीज़ किए गए लाखों रुपये को पीड़ित को वापस दिलाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।













Comments