मुरादाबाद में नशा मुक्ति केंद्र में सनसनीखेज वारदात – युवक ने साथी की गला रेतकर की हत्या
- bharatvarshsamaach
- Sep 3
- 2 min read
स्थान: मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।
रिपोर्टर : मनोज कुमार
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा बिहार केसरी कुंज कॉलोनी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक ने अपने ही साथी की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल फैल गया और लोगों ने प्रशासन से केंद्र को कॉलोनी से हटाने की मांग उठाई।
पिता से मुलाकात के बाद दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, हत्या का आरोपी भानु प्रताप सिंह, जिला अमरोहा का रहने वाला है, जो पिछले आठ महीनों से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। मंगलवार को आरोपी के पिता सत्यवीर सिंह अपने बेटे से मिलने केंद्र आए थे और दवाइयाँ देकर लौट गए।
रात लगभग 9 बजे भानु प्रताप ने अरुण पटेल (निवासी बरेली), जो 13 अगस्त को ही केंद्र में भर्ती हुआ था, को अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद खिड़की का शीशा तोड़कर उसी से अरुण का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कॉलोनी में फैली दहशत
वारदात की सूचना मिलते ही कॉलोनी में सनसनी फैल गई। कॉलोनीवासियों ने नशा मुक्ति केंद्र को तत्काल हटाने की मांग की। उनका कहना है कि केंद्र की गतिविधियों से लगातार परेशानी हो रही है और इस तरह की घटनाओं से भय का माहौल और गहरा गया है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस का बयान
इस मामले पर एसपी सिटी मुरादाबाद कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच होगी और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments