top of page

मुरादाबाद में मार्कशीट फर्जीवाड़ा कांड! करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 12
  • 2 min read


लोकेशन : मुरादाबाद

संवाददाता: मनोज कुमार

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


मुरादाबाद में शिक्षा जगत को हिला देने वाला एक बड़ा घोटाला सामने आया है। कटघर थाना क्षेत्र में फर्जी मार्कशीट और फर्जी मान्यता के सहारे छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। हरदोई निवासी अमरेन्द्र शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घोटाले ने न केवल छात्रों बल्कि अभिभावकों को भी गहरी चिंता में डाल दिया है।


कैसे हुआ खुलासा?

पीड़ित अमरेन्द्र शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अटल बिहारी पैरामेडिकल हेल्थ साइंस से कुसुमा देवी नर्सिंग इंस्टीट्यूट की मान्यता ली थी। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर चंद्रमोहन सक्सेना पुत्र भगवती प्रसाद सक्सेना (निवासी कटघर, मुरादाबाद) ने उनसे सात लाख रुपये की भारी रकम ली।


इसके बाद संस्था में करीब 41 छात्रों का दाखिला कराया गया और उनसे मोटी फीस वसूली गई। छात्रों को कोर्स पूरा करने के बाद जो मार्कशीट दी गईं, वे सभी फर्जी पाई गईं।


पीड़ित के अनुसार फीस वसूली इस प्रकार की गई—


  • एनएम कोर्स: 25 छात्रों से ₹25,000 प्रति वर्ष

  • डी-फार्मा कोर्स: 8 छात्रों से ₹1.50 लाख प्रति छात्र

  • बीएमएस कोर्स: 1 छात्र से ₹6 लाख


कुल मिलाकर छात्रों और उनके अभिभावकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई।


पैसा लौटाने के बजाय धमकी

अमरेन्द्र शर्मा का आरोप है कि बार-बार पैसे की मांग करने पर आरोपियों ने केवल ₹5 लाख लौटाए। शेष रकम लौटाने की बजाय आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौच कर धमकाते हुए दफ्तर से भगा दिया। इसके बाद उन्होंने मजबूर होकर पुलिस से शिकायत की।


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कटघर थाना पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं—316(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) और 352के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह को सौंपी गई है।


एसपी सिटी का बयान

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया—

"मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रारंभिक जांच से यह मामला एक संगठित ठगी का प्रतीत हो रहा है। पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा।"

छात्रों और अभिभावकों में हड़कंप

इस फर्जीवाड़े की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। कई छात्र और अभिभावक पुलिस के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस संभावित अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है ताकि इस पूरे रैकेट की परतें खोली जा सकें।

यह मामला शिक्षा क्षेत्र में चल रहे फर्जीवाड़ों और संस्थागत ठगी का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page