योगी सरकार की मंत्री का पलटवार – “महिलाओं की आज़ादी पर नहीं, फ्री राशन पर लगाओ पाबंदी!”
- bharatvarshsamaach
- Sep 25, 2025
- 2 min read
रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा |
संभल/चंदौसी।
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मौलाना कारी इसहाक गोरा के विवादित बयान पर तीखा हमला बोला है। मौलाना ने हाल ही में मुस्लिम महिलाओं को मेलों में शामिल होने से रोकने का फरमान जारी किया था।
मंत्री गुलाब देवी का बयान
गुरुवार को अपने चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में गुलाब देवी ने कहा कि –
मौलाना का यह बयान महिलाओं के खिलाफ संकीर्ण और तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है।
गणेश मेले जैसे आयोजनों में मुस्लिम महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं, लेकिन इस तरह के फरमान उनके स्वतंत्र व्यक्तित्व पर चोट पहुँचाते हैं।
यदि मौलाना सचमुच महिलाओं की भलाई चाहते हैं तो उन्हें मोदी सरकार की फ्री राशन योजना पर पाबंदी लगाने की बात करनी चाहिए, न कि महिलाओं की आज़ादी पर।
महिलाओं की भूमिका पर जोर
मंत्री ने कहा कि आज मुस्लिम महिलाएं शिक्षा, व्यवसाय और समाज सेवा जैसे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। ऐसे में उन्हें रोकने या बांधने वाले विचार समाज और सरकार दोनों को अस्वीकार्य हैं।
मुस्लिम समाज के विकास की चर्चा
गुलाब देवी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में मुस्लिम समाज को पहले से कहीं ज्यादा अवसर मिले हैं। जहाँ कभी मुस्लिम समाज सीमित कारोबार तक ही सिमटा था, अब बड़े व्यापार और पेशेवर क्षेत्रों में भी कदम बढ़ा रहा है।
मंत्री का दो टूक संदेश
मंत्री ने साफ कहा कि महिलाओं की स्वतंत्रता और अधिकारों पर रोक लगाने वाली मानसिकता को समाज और सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने सभी वर्गों से अपील की कि महिलाओं के सम्मान और स्वतंत्रता की रक्षा सबकी जिम्मेदारी है।
बाइट: गुलाब देवी, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments