top of page

वैवाहिक विवादों में बाल हिरासत के मुद्दों पर विचार-विमर्श, अमरोहा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 25
  • 2 min read

अमरोहा में विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक
अमरोहा में विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक
बाल हिरासत मामलों में मुफ्त कानूनी सहायता देने के निर्देश,
बाल हिरासत मामलों में मुफ्त कानूनी सहायता देने के निर्देश,


अमरोहा, 25 अगस्त 2025। भारतवर्ष समाचार ब्यूरो


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमति ज्योति चौधरी ने की।


इस बैठक में वैवाहिक विवादों में बाल हिरासत (Child Custody) से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। यह निर्णय लिया गया कि ऐसे संवेदनशील एवं जटिल मामलों में प्रभावित बच्चों और परिवारों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े पैरा विधिक स्वयं सेवकों एवं पैनल अधिवक्ताओं को विशेष रूप से निर्देशित किया गया।


बैठक में उपस्थित

बैठक में पैरा विधिक स्वयं सेवक श्री रामनिवास, श्रीमती प्रीति, श्री आलेनवी, कु० रिहाना, लोकमान सिंह, महेश, सतेन्द्र कुमार, आरिफ फैजी और नासिर हुसैन सहित कई पैनल अधिवक्ता मौजूद रहे।


राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर निर्देश

जनपद न्यायाधीश श्री विवेक जी के निर्देशन में, एवं नोडल अधिकारी माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ईश्वर सिंह व पूर्णकालिक सचिव श्रीमति ज्योति चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद भदौरिया, सभी क्षेत्राधिकारी — श्री दीप कुमार पंत (हसनपुर), अंजलि कटारिया (धनौरा), अवधभान सिंह (नौगांवा) तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।


अधिकारियों ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए और अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर वादकारियों को लाभ पहुंचाया जाए।


इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा का पूरा स्टाफ — श्री रितिक कुमार, श्री सितिन कुमार और हर्षित भी उपस्थित रहा।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page