संभल: 20 साल बाद बसपा नेता रफत उल्ला को जमीन पर मिला कब्ज़ा, योगी सरकार की पहल से न्याय
- bharatvarshsamaach
- Sep 13
- 1 min read
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
योगी सरकार में 20 साल से लंबित मामला आखिरकार सुलझ गया। बसपा नेता रफत उल्ला उर्फ नेता छिद्दा को करीब 2200 गज जमीन पर कब्ज़ा वापस दिलाया गया। सदर कोतवाली इलाके के गवां मार्ग स्थित मल्ली सराय में शनिवार को प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
20 साल की लंबी लड़ाई के बाद मिला कब्ज़ा
बसपा नेता रफत उल्ला ने बताया कि वे कई वर्षों से अपनी जमीन पर कब्ज़ा वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने शासन-प्रशासन से लगातार शिकायतें की थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी। अंततः यूपी के डीजीपी के आदेश पर संभल प्रशासन हरकत में आया और मौके पर नापतौल कर जमीन को कब्जामुक्त कराया।
पुलिस और तहसील प्रशासन की मौजूदगी
जमीन पर कब्ज़ा मुक्त कराने की कार्रवाई में तहसील प्रशासन की टीम ने नापतौल की और पुलिस बल की मौजूदगी में पूरे क्षेत्र को सुरक्षित किया गया। कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई।
बसपा नेता का बयान
कब्ज़ा वापस मिलने के बाद रफत उल्ला उर्फ नेता छिद्दा ने कहा –
“योगी सरकार अच्छा काम कर रही है। 20 साल से लड़ाई लड़ रहा था, लेकिन आज जाकर मुझे इंसाफ मिला है। योगी सरकार ने ही मुझे न्याय दिलाया।”
मामला कहाँ का है?
यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गवां मार्ग स्थित मल्ली सराय का है, जहाँ करीब 2200 गज जमीन पर लंबे समय से कब्ज़ा चल रहा था।
बाइट: रफत उल्ला उर्फ नेता छिद्दा, बसपा नेता
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments