संभल में योगी सरकार का बड़ा फैसला: विवादित स्थल के पास खड़ी होगी ATS
- bharatvarshsamaach
- Sep 10
- 2 min read
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल
स्थान : संभल, उत्तर प्रदेश |
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
उत्तर प्रदेश का संभल एक बार फिर सुर्खियों में है। जहां पिछले साल 24 नवंबर को हुई भीषण हिंसा ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था, वहीं अब योगी सरकार ने बड़ा और कड़ा कदम उठाते हुए यहां एटीएस (ATS) की यूनिट स्थापित करने का निर्णय लिया है।
फिलहाल यह यूनिट विवादित धार्मिक स्थल जामा मस्जिद के सामने स्थित सत्यव्रत पुलिस चौकी से संचालित होगी।
क्यों लिया गया यह निर्णय?
संभल में पहले भी कई बार कट्टरपंथी संगठनों की सक्रियता सामने आ चुकी है। खुफिया रिपोर्ट्स में अलकायदा, सिमी, आईएसआईएस और हरकत-उल-मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों के नेटवर्क का जिक्र हो चुका है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार ने इस इलाके को किसी भी कीमत पर आतंकी संगठनों और हिंसक गतिविधियों का गढ़ बनने से रोकने की ठानी है।
क्या बोले SP संभल?
एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि अब इस क्षेत्र में आतंक और हिंसा फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए एटीएस की यूनिट के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
क्या होगा असर?
हिंसक और कट्टरपंथी गतिविधियों पर लगेगी लगाम।
किसी भी संभावित आतंकी साजिश को जड़ से पहले ही कुचल दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी।
संभल हिंसा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सकेगी।
प्रशासन की सख्ती
पिछले साल संभल हिंसा में जिस तरह भीड़ ने कानून-व्यवस्था को चुनौती दी थी, उसने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी थी। यही वजह है कि इस बार शासन पूरी तरह से सतर्क है और एटीएस की मौजूदगी से इस इलाके में शांति और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
बाइट: कृष्ण कुमार विश्नोई, SP संभल
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments