top of page

संभल: स्वास्थ्य का काला साम्राज्य ध्वस्त, 31 फर्जी अस्पतालों का पर्दाफाश – 19 पर मुकदमा

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 18
  • 2 min read


 रिपोर्ट : प्रदीप मिश्रा

संभल, उत्तर प्रदेश।


संभल जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को कलंकित करने वाले फर्जी अस्पतालों और क्लीनिकों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में 31 अवैध अस्पतालों और क्लीनिकों का खुलासा हुआ है, जिनमें से कई को मौके पर ही सील कर दिया गया। वहीं 19 फर्जी अस्पतालों पर मुकदमा दर्ज कर प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि जनता की जान से खिलवाड़ करने वाले अब किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा

गुरुवार को बहजोई पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने इस बड़े रैकेट का खुलासा किया।प्रशासन के अनुसार, एक सक्रिय गिरोह फर्जी अस्पतालों को संरक्षण देने के नाम पर 1 से 5 लाख रुपये तक की मोटी रकम वसूलता था।


पुलिस ने इस मामले में चार बड़े दलाल—जगतपाल, प्रेम सिंह, बबलू गिरी और संगम—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं तीन आरोपी—नितिन कुमार, राजीव कौशिक और गौरव बंसल (फिजियोथैरेपिस्ट, बहजोई CHC)—अभी भी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि इन्हें भी जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।


गिरोह की करतूत और नेटवर्क

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि यह सात लोगों का गिरोह था, जो अस्पताल संचालकों को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वसूली करता था। जांच में यह भी सामने आया है कि कई अस्पतालों में फर्जी सर्टिफिकेट का उपयोग किया जा रहा था।यह गिरोह लंबे समय से जिले में सक्रिय था और स्वास्थ्य व्यवस्था को खोखला कर रहा था।


विशेष टीम गठित

इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रशासन ने एक विशेष टीम का गठन किया है। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट, ड्रग इंस्पेक्टर और एक क्षेत्राधिकारी (CO) शामिल होंगे। यह टीम लगातार छापेमारी कर फर्जी अस्पतालों पर शिकंजा कसती रहेगी।


गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई

पकड़े गए दलालों पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन उनकी अवैध संपत्ति को जब्त करने की भी तैयारी कर रहा है। साथ ही यह भी तय किया गया है कि जिले में जो भी अस्पताल बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाएगा।


प्रशासन का सख्त संदेश

डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से साफ किया कि संभल में अब फर्जी अस्पतालों और क्लीनिकों का साम्राज्य नहीं टिक पाएगा।प्रशासन और पुलिस ने जनता को भरोसा दिलाया है कि जनता की जान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


बाइट:

  • डॉ. राजेंद्र पेंसिया, जिलाधिकारी, संभल

  • कृष्ण कुमार विश्नोई, पुलिस अधीक्षक, संभल


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page